
एस.पी.सक्सेना/रांची(झारखंड)। संविधान दिवस (Constitution day) के अवसर पर 26 नवंबर को रांची जिला समाहरणालय (District Collectorate) में वरीय पदाधिकारियों/अधिकारियों/कार्यालय कर्मियों को संविधान के अनुपालन की शपथ दिलायी गयी। समाहरणालय ब्लॉक ए परिसर में आयोजित संविधान उद्देशिका पठन कार्यक्रम में पदाधिकारियों/कर्मियों को संविधान के अनुपालन की शपथ दिलायी गई। शपथ में कहा गया कि “संविधान द्वारा दिए अधिकारों एवं दायित्वों का ईमानदारी से अनुपालन करें। हमारा सर्वोच्च राष्ट्रीय दायित्व है कि हम अपने व्यक्तिगत और सामुदायिक जीवन में संविधान की भावना के प्रति ईमानदार रहें।”समाहरणालय परिसर में पदाधिकारी/कर्मियों को भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को न्याय, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करनेवाली बंधुता बढ़ाने के लिए, दृढ संकल्प होकर संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करने की शपथ दिलाई गई। संविधान दिवस पर ज़िले के विभिन्न प्रखंड और अंचल कार्यालयों में भी अधिकारियों/कर्मियों को संविधान दिवस पर संविधान का अनुपालन करने का संकल्प दिलाया गया।
210 total views, 1 views today