एस.पी.सक्सेना/जमशेदपुर(झारखंड)। जमशेदपुर (Jamshedpur) के बिष्टुपुर पुलिस ने हथियार के साथ एक पेशेवर अपराधी को गिरफ्तार करने (Arresting professional criminal) में सफलता पाई है। पकड़े गए अपराधी के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी धतकीडीह रेडियो मैदान मार्केट के पास रहने वाला मोहम्मद जाहिद बताया जा रहा है। पुलिस ने पूछताछ के बाद 23 नवंबर को उसे जेल भेज दिया।
मामले का खुलासा करते हुए बिष्टुपुर थाना प्रभारी रणविजय शर्मा ने बताया कि 23 नवंबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली की धातकीडीह शंकर मेडिकल के पास दो व्यक्ति हथियार के साथ बैठे हुए हैं। अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता पायी। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद जाहिद बताया। तलाशी के क्रम में पुलिस ने उसके पास से 7.62 एमएम की एक पिस्तौल, दो जिंदा गोली व एक मोबाइल फोन बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया मोहम्मद जाहिद बिष्टुपुर और कदमा थाना क्षेत्र में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उस पर पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। छापामारी दल में थाना प्रभारी रणविजय शर्मा, पीएसआई प्रदीप उरांव, अमित कुमार सिंह सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
452 total views, 2 views today