प्रशासनिक उपेक्षा के बाद व्रती के परिजनों ने किया पोखरे की सफाई


एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। समस्तीपुर(Samastipur) जिला प्रशासन (District administration) द्वारा जारी सरकारी आदेश (Government order) के आलोक में प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता एवं उपेक्षा के खिलाफ 20 नवंबर को तड़के किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, संजय शर्मा, बासुदेव राय, आइसा के जिला सचिव सुनील कुमार आदि के नेतृत्व में सैकड़ों व्रती परिवारों द्वारा खुद ताजपुर प्रखंड के विभिन्न पोखरे की साफ- सफाई, घाट एवं रास्ते का निर्माण किया गया।
अपनी उपेक्षा के खिलाफ बड़ी संख्या में छात्र-नौजवानों ने कुदाल, टोकरी, खुरपी, हंसुआ आदि लेकर पोखरों में उतर कर साफ- सफाई शुरू कर दिया। युवाओं का उत्साह देखकर अगल-बगल के ग्रामीणों, राहगीरों ने भी साथ दिया। परिणामस्वरूप देखते देखते पोखरे की साफ-सफाई, घाट एवं रास्ते का निर्माण संपन्न हो गया। रहिवासी मोतीलाल सिंह, विवेक कुमार, विष्णुदेव कुमार, पप्पू कुमार, भूषण कुमार, राजीव कुमार, चंदन कुमार, विजय कुमार समेत सैकड़ों लोगों ने सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रखंड प्रशासन सरकार एवं जिला प्रशासन के आदेश को रद्दी की टोकरी में डाल दिया है। छठ महापर्व के दौरान कहीं भी कोई व्यवस्था नहीं किया गया। जनप्रतिनिधियों को भी प्रशासनिक उपेक्षा का विरोध कर निजी कोष से भी सफाई कार्य कराना चाहिए पर वे भी मुकर गये। उन्होंने कहा कि ताजपुर के मुखिया जवाहर साह मालदार कार्य खोजते हैं। जन समस्या से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनाव में जनता सबक सिखाएगी।

 296 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *