प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट(बोकारो)। छठ पूजा को लेकर सरकार (Government) के द्वारा आदेश जारी (Order issued) कर नदी, तालाब आदि स्थानों पर छठ पूजा की इजाजत दी गयी है। इस दौरान 2 गज की दूरी, मास्क एवं सैनिटाइजर के साथ छठ घाट में प्रवेश की अपील की गयी है।
इसी कड़ी में 19 नवंबर को स्थानीय विधायक सुदीप कुमार सोनू, गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसपी अमित रेनू, एसडीएम प्रेरणा दीक्षित, नगर उपायुक्त राजेश प्रजापति आदि ने गिरिडीह छठ घाट का निरीक्षण किया। विधायक व् अधिकारियों ने गिरिडीह के अरगाघाट छठ घाट, शास्त्री नगर छठ घाट, दीनदयाल छठ घाट, चिरैयाघाट छठ घाट, पचंबा बुढ़वा तालाब छठ घाट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि सरकार के नीति निर्देश पर छठ घाट की साफ सफाई, बिजली की व्यवस्था, मिट्टी मोरम की व्यवस्था की जा रही है। हर साल की तरह इस साल भी शांति पूर्वक छठ मनाई जाएगी। मास्क के साथ-साथ दो गज की दूरी का पालन किया जाएगा। साथ ही यह भी पूरी व्यवस्था की जाएगी कि छठ व्रती माताओं को किसी भी तरह की परेशानी ना आए।
354 total views, 1 views today