विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। लोक आस्था का पर्व को लेकर गोमियां प्रशासन (Beef administration) ने 19 नवंबर (November) को क्षेत्र के सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया। मौके पर प्रशासन द्वारा छठ घाटों की सुरक्षा के आवश्यक निर्देश दिए गए।
गोमियां बीडीओ कपिल कुमार,सीओ ओपी मंडल,इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, थाना प्रभारी विनय कुमार ने स्वागं स्थित कोनार नदी, पलिहारी गुरुडीह में भगत अहरा तालाब, खिजुरिया अहरा तालाब एवं होसिर नदी का निरीक्षण किया और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बातें कहीं।
छठ घाट निरीक्षण के क्रम में सीओ ओपी मंडल ने कहा कि छठ घाटों में सरकार के गाइडलाइन और कोविड-19 का प्रकोप को देखते हुए एतिहात के तौर पर किसी तरह का वितरण का कोई स्टॉल नहीं लगाया जाएगा। बीडीओ कपिल कुमार ने रहिवासियों से अपील करते हुए कहा कि छठ घाटों में किसी तरह का बैनर पोस्टर लगाने का कार्य नहीं करें। सादगी के साथ पर्व मनाने का कार्य करें।
इंस्पेक्टर सुजीत कुमार एवं थाना प्रभारी विनय कुमार ने पूजा कमेटी से कहा कि छठ व्रतियों के सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए, पानी गहरा रहने पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रस्सी का बैरियर बनाने को कहा।
351 total views, 1 views today