विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड कार्यालय (Beef Block office) में नगर परिषद विघटन के संबंध में जनप्रतिनिधियों के साथ बीडीओ ने बैठक की (BDO held a meeting)। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सहित वर्तमान व् पूर्व विधायक आदि उपस्थित थे।
गोमियां नगर परिषद वर्ग (ख)विघटन के संबंध में बेरमो एसडीएम अनंत कुमार की अध्यक्षता में 17 नवंबर को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि उन्होंने इस वर्ष 19 फरवरी को विधानसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से गोमियां नगर परिषद विघटन करने के लिए सर्वप्रथम पत्राचार किया। 19 मार्च को गोमियां नगर परिषद विघटन करने को लेकर विधानसभा में मेरे द्वारा आवाज भी उठाया गया था। 2 अप्रैल को गोमियां नगर परिषद विघटन को लेकर अनुशंसा पत्र बोकारो उपायुक्त एवं सचिव को दिया गया था। उस अनुशंसा पत्र के आलोक में बोकारो उपायुक्त ने विघटन का प्रस्ताव नगर विकास सचिव को दिया। साथ ही गोमियां विधायक ने कहा की जनहित में गोमिया नगर परिषद का विघटन होना ही चाहिए।
इस संबंध में पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि विघटन के संबंध में पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ कई दौर की बैठक कर चुके हैं। मुख्यमंत्री के पास भी जाकर नगर परिषद के विघटन की बातों को लेकर अवगत कराया गया है। वे जनता के साथ है।
इस संबंध में बेरमो एसडीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सुझाव को सुना और समीक्षा कर उच्च अधिकारी को विघटन के संबंध में अवगत कराएंगे।
वहीं दूसरी ओर विघटन का विरोध करने वालों ने बोकारो डीसी को पत्र लिखकर बैठक की जानकारी से अवगत कराया। साथ ही बोकारो प्रशासन से अनुरोध किया कि दोबारा बैठक बुलाई जाए और जनप्रतिनिधियों की गैरमौजूदगी में उनका पक्ष सुना जाए। विघटन का विरोध करने वालों ने शिकायत प्रतिलिपि गोमियां बीडीओ, सीओ, बेरमो एसडीएम और पंचायती राज पदाधिकारी को सौंपी। मौके पर प्रमुख गुलाबचंद हांसदा, 7 पंचायत के मुखियागण एवं आजसू के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, क्षेत्रीय प्रवक्ता बबलू तिवारी, मंडल अध्यक्ष राजकुमार यादव, समाजसेवी रोहित यादव, संदीप स्वर्णकार, विनोद विश्वकर्मा, मनोज चंचल, अमित पासवान, बंटी उराव आदि उपस्थित थे।
446 total views, 2 views today