कागज पर बना 2.49 लाख की लागत से मुखिया फंड की सड़क

लिपापोती के लिए अब 4.98 लाख की लागत से बन रहा है आरईओ की सड़क
प्रहरी संवाददाता/गोमियां(बोकारो)। बोकारो जिला प्रशासन (Bokaro District administration) की लापरवाहियों का भरपूर लाभ इन दिनों जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि और शासन में काबिज कुछ लोलुप उठा रहें हैं। ऐसी स्थिति यदि बरकरार रही तो जनमानस का विश्वास वैसे जनप्रतिनिधियों को खोने में बिलंब नहीं लगेगा।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड (Beef Block)के हद में लोधी पंचायत (Lodhi panchayat) के कोड़वा स्थित बेहरा गंझु के घर से मोहन साव के घर तक 2 लाख 49 हजार की लागत से मुखिया फंड से 290 फीट पीसीसी पथ का शिलान्यास 18 जनवरी 2018 को किया गया। रहिवासियों के अनुसार उक्त कार्य वर्ष 2017-18 योजना के अंतर्गत कार्य क्रमांक 8 के तहत बिना काम किये स्थानीय मुखिया व् पंचायत सेवक की मिलीभगत से निकासी कर लिया गया।
ग्रामीण रहिवासियों के अनुसार अब उसी मार्ग पर आरईओ मद से 4.98 लाख की लागत से सुल्तान अंसारी के घर से बालेश्वर साव के घर तक 490 फीट पीसीसी पथ निर्माण कराया जा रहा है। रहिवासी बताते हैं कि पूर्व के काम इसी मार्ग के बीच आता है। रहिवासियों ने आरोप लगाया कि पूर्व के कार्य को स्थानीय मुखिया व् पंचायत सेवक की मिलीभगत से कागज पर काम दर्शाकर राशी की बंदरबाट कर लिया गया है। इस बावत पंचायत सेवक परमेश्वर महतो ने ग्रामीणों के आरोपो को सिरे से खारीज करते हुए दूरभाष पर बताया कि निर्देशित स्थल पर पूर्व में पीसीसी पथ का निर्माण कराया गया है। आरईओ के कनिय अभियंता श्यामलाल ने दूरभाष पर बताया कि उन्हें नहीं पता कि उक्त मार्ग पर पूर्व में पीसीसी पथ का किसी तरह से निर्माण कराया गया था। अब देखना है कि सच कौन बोल रहा है रहिवासी अथवा पंचायत सेवक? बहरहाल मामले में पेंच लगने लगा है इसलिए जांच आवश्यक है।

 649 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *