विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Beef Block) कार्यालय सभागार में 13 नवंबर को स्थानीय बीडीओ (BDO) कपिल कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक (Review meeting) आयोजित किया गया। बैठक में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि को बीडीओ ने आवश्यक निर्देश दिया।
गोमियां प्रखंड कार्यालय सभागार में 13 नवंबर को गोमिया वीडियो कपिल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बीडीओ कुमार ने सभी पंचायत सचिव और रोजगार सेवक से दीदी बाड़ी योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं व उनके बच्चों को कुपोषण (Malnutrition) से बचाने के लिए सरकार की महत्वकांक्षी योजना की जानकारी दी। बीडीओ ने बताया कि यह योजना मनरेगा और जेएसएलपीएस के संयुक्त सहयोग से किया जा रहा है। कुपोषण मुक्त एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में यह योजना अहम भूमिका निभाएगी। जिनके पास 5 डिसमिल जमीन उपलब्ध है, उन्हें जैविक एवं पोषण युक्त सब्जियां एवं फलों के उत्पादन योजना के तहत लाभ प्राप्त हो सकता है। उन्होंने इस योजना को त्वरित गति से लागू कर कार्यान्वित करने को कहा। साथ ही मनरेगा योजना में प्रवासी मजदूरों को काम दे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्लस योजना में लाभुकों का मनरेगा जॉब कार्ड 2 दिनों के अंदर मैपिंग करना भी सुनिश्चित करने को कहा। राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को उन्होंने सविस्तार बताया। साथ ही उन्होंने छूटे हुए या अधूरे पड़े पीएम आवास को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश भी दिया। मौके पर बीपीओ राकेश कुमार, परमेश्वर महतो, पवन कुमार, संतोष पंडित, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।
342 total views, 1 views today