प्रहरी संवाददाता/ बोकारो। कहावत है “कला किसी का मोहताज नहीं होता है।” उक्त कहावत को चरितार्थ कर दिखाई है 21 वर्षीया काजल रानी ने। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में गोमियां प्रखंड (Beef Block) के असनापानी स्थित सी एंड डी कॉलोनी निवासी सीसीएल कर्मी (Ccl personnel) अनील कुमार चौधरी व् राम वंशी देवी की पुत्री काजल रानी में अद्भुत कला ज्ञान है। कम संसाधनों के बावजूद काजल ने अपने सीसीएल आवास के दीवार पर बेहद आकर्षक चित्रकारी कर सभी को स्तब्ध कर दिया है। जो भी उक्त चित्रकारी को देखता है बस देखता ही रह जाता है।
तीन भाई बहन में सबसे छोटी काजल ने वर्ष 2015 में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा से 10वीं व् 2017 में इसी विद्यालय से 12वीं की पढाई की। काजल की शिक्षा के प्रति लगन को देखते हुए उसके माता पिता ने उसे चिकित्सक बनाने के उद्देश्य से उसे राजस्थान के कोटा भेज दिया। बावजूद इसके काजल मेडिकल की तैयारी के साथ-साथ चित्रकारी के मोह को नहीं त्याग सकी। बाद में उसे धनबाद भेज दिया गया। हाल ही में कथारा लौटी काजल ने बातो बातों में कम संसाधनों के बावजूद अपने घर की दीवार पर अद्भुत चित्रकारी बना डाली। उसकी चित्रकला की तारीफ अब चहुंओर होने लगा है।
533 total views, 2 views today