फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। खुटरी पानी टंकी के कार्यालय में 8 नवंबर (November) को लाभुक समिति एवं जलसहिया की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता अमर मिश्रा ने की।
लाभुक समिति खुटरी एवं 10 पंचायत के सहिया के साथ बैठक में बताया गया कि प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को न्यू पाइप लाइन से कनेक्शन दी जा रही है। जिन उपभोक्ताओं को पानी सप्लाई का कनेक्शन लेना है वे कार्यालय में आकर शुल्क के साथ कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। मिश्रा ने कहा कि पानी का बिल प्रत्येक दिन उपभोक्ता कार्यालय में जमा कर सकते हैं। जो पानी उपभोग करता है हम लोग समिति के सदस्यों के साथ मिलकर दीपावली तक पाइप लाइन की मरम्मत हो जायगी। मौके पर गोलू कुमार, राकेश कुमार, बृजेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।
249 total views, 1 views today