अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी पत्रकारिता की आजादी पर हमला-सुभाष
प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट(बोकारो)(Bokaro)। एक निजी समाचार चैनल के पत्रकार अर्नव गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश ही नही देश के प्रतिष्ठित पत्रकार युनियन झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट द्वारा बेरमो शाखा अध्यक्ष सुभाष कटरियार की अध्यक्षता में 5 नवंबर को एक आपात बैठक तेनुघाट प्रेस क्लब में आयोजित किया गया।
बैठक में महाराष्ट्र पुलिस के द्वारा रिपब्लिक भारत के प्रधान संपादक अर्णव गोस्वामी को अपराधियों जैसा सलुक करते हुए गिरफ्तार करने की कड़ी शब्दों में निंदा की गई। जेयुजे अध्यक्ष सुभाष कटरियार ने कहा कि अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी पत्रकारिता की आजादी पर हमला है। बैठक में झारखंड के राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो सतीश चन्द्र झा को सोंपने का निर्णय लिया गया। बैठक उपरांत इस कार्य को अंजाम भी दिया गया। बैठक का संचालन युनियन के सचिव मो साबीर अंसारी ने किया। बताते चलें कि ज्ञापन में युनियन द्वारा पत्रकारों की आजादी और पत्रकार सुरक्षा कानुन लागू करने की मांग की गई। मौके पर पत्रकारों ने इस घटना पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर पत्रकार अर्णव गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है। साथ ही पत्रकारिता की आजादी पर सत्ताधारी सरकार अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है। पत्रकार जमात ऐसे कार्यवाही से डरने वाले नही है। पत्रकार देश व महाराष्ट्र में भी स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता जारी रखेगे। पत्रकार संघ जेयूजे इस कार्रवाई की घोर निंदा करती हैं। साथ ही अविलंब अर्णव गोस्वामी की रिहाई की मांग करती हैं। पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की भी मांग की। ज्ञापन सौपते समय बेरमो अनुमंडल के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व विभिन्न प्रिंट मीडिया के दर्जनो पत्रकार उपस्थित थे। जिसमें मुख्य रूप से हरिशंकर प्रसाद, अजीत सिंह, बिरेंद्र प्रसाद, शैलेश चंद्र उर्फ ददन, मिथिलेश कुमार, बैजनाथ शर्मा, जीवन सागर, मुकेश कुमार, राजकुमार वर्मा, नवीन कुमार सिन्हा, अविनाश कुमार, विश्वकर्मा भारती, अनिल शर्मा आदि पत्रकारगण शामिल था।
310 total views, 2 views today