विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)(Bokaro)। गोमियां प्रखंड के हद में गोमियां रेलवे प्रबंधक को डीआरएम के नाम भाकपा माले ने 5 नवंबर को मांग पत्र सौंपा। इस अवसर पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद यादव सहित दर्जनों माले कार्यकर्ता उपस्थित थे।
माले प्रतिनिधिमंडल की ओर से गोमियां रेलवे स्टेशन प्रबंधक बीएन सिंह एवं डीआरएम धनबाद रेल मंडल के नाम मांग पत्र सौंपते हुए माले नेता ने कहा कि मार्च 2020 से लॉक डाउन के समय से यात्री ट्रेनों का परिचालन नहीं होने से यात्रियों, मजदूरों एवं आम रहीवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री ट्रेनों का परिचालन सुचारु रुप से करने, गोमियां रेलवे क्रॉसिंग जो हजारीबाग से जुड़ा हुआ है, इस मुख्य पथ पर काफी संख्या में वाहनों को आवागमन होता है। क्रॉसिंग बंद होने से गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है। इसलिए अविलंब ओवर ब्रिज निर्माण करवाने की बात कही। जबकि प्लेटफार्म नंबर 3 से गोमियां ट्रेकर स्टैंड पथ काफी जर्जर होने से अंधेरे के समय यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसकी मरम्मती करवाने की बात कही।
माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि अगर रेलवे द्वारा पहल नहीं की गई तो पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करेगी।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से भाकपा माले नेत्री शोभा देवी, उमेश राम, सामु दास मुंडा, भोला सिंह, विशाल कुमार, मोहन प्रसाद ठाकुर, विजय कुमार सिन्हा, मनोवर राय, कैलाश राम, चोवा लाल प्रजापति एवं समाजसेवक विक्रम कुमार डे आदि शामिल थे।
विजय कुमार साव/
454 total views, 1 views today