ईवीएम जमा करने के दौरान प्रेजाईडिंग आफिसर की तवियत बिगड़ी

इलाज के क्रम में अस्पताल में मौत
मृतक के परिजन को 50 लाख मुआवजा एवं सरकारी नौकरी दे सरकार-माले
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)(Bihar)। ईवीएम जमा करने के दौरान प्रेजाईडिंग आफिसर की तवियत अचानक बिगड़ गया। समस्तीपुर कालेज मतगणना केंद्र से एंबुलेंस से भेजे गए सदर अस्पताल इलाज के क्रम में मौत हो गयी। घटना बीते 3 नवंबर की संध्या की बताई जा रही है।
मृतक की पहचान 55 वर्षीय विनोद कुमार राय, पूसा के हरपुर पंचायत के निवासी के रूप में हुई है। वे पूसा एग्रीकल्चर के मूर्गी फार्म में कर्मचारी थे। उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव कराने के लिए बतौर प्रेजाईडिंग ऑफिसर जिले के हसनपुर- 144 के बिथान बुथ क्रमांक -226 पर तैनात किया गया था। मतदान संपन्न होने के बाद वे ईवीएम जमा करने समस्तीपुर कालेज पहुंचे थे। जहाँ करीब 6 बजे शाम में उन्होंने कलेजे में दर्द की शिकायत की। परेशानी बढ़ने के कारण उन्हें गहन ईलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया। मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें दरभंगा रेफर किया गया। दरभंगा पहुंचते ही उनकी मौत हो गई। मृतक के शव को परिजनों ने समस्तीपुर कालेज के मतगणना केंद्र लेकर पहुंचे। जहाँ अधिकारियों ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
प्रेजाईडींग ओफिसर की मौत मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए ऐपवा समस्तीपुर जिला अध्यक्ष सह भाकपा माले नेत्री बंदना सिंह, आइसा के पूसा प्रखंड अध्यक्ष सह मृतक का भतीजा रौशन कुमार, माले के पूसा प्रखंड सचिव अमित कुमार, माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रूपये मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
एसपी सक्सेना/

 216 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *