एस.पी.सक्सेना/बोकारो(Bokaro)। भारत सरकार की लोक उपक्रम कोल इंडिया लिमिटेड के स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवंबर को जगह जगह विभिन्न कोयला क्षेत्रों में झंडोत्तोलन कर स्थापना दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर सेंट्रल कोलफिल्ड्स लिमिटेड के बेरमो कोयलांचल के धोरी, बीएंडके व् कथारा क्षेत्रीय मुख्यालयों पर क्षेत्र के महाप्रबंधकों ने झंडोत्तोलन कर कोल इंडिया का स्थापना दिवस मनाया। धोरी क्षेत्रीय मुख्यालय महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में जीएम एसके अग्रवाल ने झंडोत्तोलन किया। बीएंडके मुख्यालय करगली महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में जीएम एम कोटेश्वर राव तथा कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के सामने क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी ने झंडोत्तोलन किया। मौके पर क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम एन राम, उप प्रबंधक कार्मिक गुरु प्रसाद मंडल, नोडल अधिकारी चंदन कुमार, कर्मचारी निवारण केवट, जयप्रकाश शुक्ला, शिवनाथ सिंह, निरंजन विश्वकर्मा, मजदूर नेता अनुप कुमार स्वाइं, शमशुल हक सहित दर्जनों क्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारी व् ट्रेड यूनियन नेतागण उपस्थित थे।
प्रहरी संवाददाता/
193 total views, 2 views today