मतदान शांतिपूर्ण कराने को शासन कटिबद्ध-एसडीओ

प्रहरी संवाददाता/बोकारो/तेनुघाट(बोकारो)(Bokaro)। बेरमो विधानसभा उप चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बेरमो प्रशासन पुरी तरह कटिबद्ध है। इसके लिए शासन स्तर पर सभी तरह की तैयारी पुरी कर ली गयी है। चुनाव में गड़बड़ी करनेवालों को बक्सा नहीं जायेगा। साथ ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सहूलियतों का खासतौर पर ध्यान रखा जाएगा। मीडिया कर्मियों से अपील की जाती है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान कराने के लिए प्रशासन का सहयोग करें, ताकि मतदान का प्रतिशत पहले से अधिक किया जा सके।
उक्त बातें एक नवंबर की संध्या तेनुघाट कार्यालय कक्ष में बेरमो एसडीओ अनंत कुमार ने प्रेस वार्ता में कही। एसडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि बेरमो विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 12 हजार 2 सौ बारह है। जिसमें पुरुष मतदाता 1 लाख 64 हजार 1 सौ चौरानब्बे तथा महिला मतदाता 1 लाख 48 हजार सत्रह है। सेवा मतदाताओं में 275 पुरुष, 20 महिला सहित 295 है।
एसडीओ कुमार ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में पहले 356 बुथ था।कोरोना के कारण केन्द्र व् राज्य सरकार की गाइडलाइन के तहत 112 बुथ बढाया गया है। इस बार यहाँ कुल बुथों की संख्या 468 किया गया है। उन्होँने बताया कि 216 पुराना बिल्डिंग में 18 बिल्डिंग बढाकर 234 कर दिया गया है। जबकि कलस्टर एक एवं 51 सेक्टर बनाया गया है। एसडीओ के अनुसार इस चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन मामले में चार मामले दर्ज किया गया है। जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के खिलाफ दो, भाजपा के खिलाफ एक और भारतीय सेनेगल पार्टी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। एसडीओ ने बताया कि बेरमो विधानसभा क्षेत्र में 255 संवेदनशील और सौ अति संवेदनशील बुथ घोषित है। 4847 पीडबल्यूडी वोटरों में 2343 ने अपना मतदान कर दिया है। जबकि 295 पोस्टल वैलेट से मतदान किया गया है।एसडीओ के अनुसार 87 बुथ पर वेव कास्टिंग तथा 31 मॉडल बुथ बनाया गया है। क्षेत्र के 163 शस्त्र लाइसेंसधारियों ने अपने शस्त्र जमा कर दिया है।
कार्ययालय संवाददाता/

 437 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *