
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आजसू सुप्रीमों ने कहा कि बेरमो उप चुनाव में एनडीए प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल के पक्ष में वोट देकर पार्टी को और देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाएं। केंद्र मे नरेंद्र मोदी अपने 6 साल के कार्यकाल में जो काम किया जिससे भारत की जनता खुश है। आज प्रदेश के हेमंत सोरेन सरकार 10 माह में ही किसान विरोधी काम कर रहे हैं। आगामी 3 नवंबर को तीन नंबर ईवीएम में बटन दबाकर एनडीए के उम्मीदवार को जिताने का काम करें। इस मौके पर भाजपा विधायक शिवपूजन महतो, भानु प्रताप शाही, गोमियां विधायक, चंदनकीयारी के पूर्व विधायक उमाकांत रजक, काशी नाथ सिंह, बलराम रवानी, विनोद कश्यप, नरेंद्र महतो आदि ने सभा को संबोधित किया।
फिरोज आलम/
331 total views, 2 views today