एस.पी.सक्सेना/बोकारो(Bokaro)। बेरमो विधानसभा उपचुनाव को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर 30 अक्टूबर को बोकारो डीडीसी जयकिशोर प्रसाद ने बेरमो विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केंद्रों सहित जरीडीह प्रखंड के आरजू पंचायत में बनाये गए क्लस्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जरिडीह के अंचल अधिकारी मोनिया लता को क्लस्टर पर सभी सुविधा को ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
डीडीसी ने मुख्य रूप से क्लस्टर पर रहने की अच्छी व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, बिजली, जेनरेटर सहित अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही मतदान केंद्रों पर भी बिजली, पेयजल, साफ-सफाई,पर्याप्त छाया की व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने विभिन्न मतदान केंद्रों पर नाम, कुल मतदाता सहित अन्य जानकारी से संबंधित अंकित सूची को देखा। इसके आलावा डीडीसी ने उपस्थित अधिकारियों को शांतिपूर्वक मतदान कराने को लेकर कई दिशा निर्देश दिया।
कार्यालय संवाददाता/
307 total views, 1 views today