एस.पी.सक्सेना/बोकारो(Bokaro)। बेरमो विधानसभा उप चुनाव को लेकर 28 अक्टूबर को बोकारो के नोडल पदाधिकारी वाहन कोषांग -सह- जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। समाहरणालय सभाकक्ष में जिले के सभी निजी विद्यालय के प्राचार्य एवं प्रबंधकों के साथ उप चुनाव में प्रयुक्त होने वाले वाहनों से सम्बंधित बैठक आयोजित किया।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने सभी शिक्षण संस्थाओं से बेरमो उपचुनाव हेतु आगामी 31 अक्टूबर के दोपहर 12 बजे तक सभी बसों एवं छोटे वाहनों को कौशल विकास केंद्र सेक्टर-1/सी स्थित वाहन कोषांग में जमा करने का निर्देश दिया।
नोडल पदाधिकारी वाहन कोषांग -सह- जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार ने बेरमो विधानसभा उपचुनाव में सभी संस्थानों के प्रतिनिधियों को सहयोग करने की अपील की। साथ ही कहा कि उक्त संस्थानों द्वारा जमा नही करने वाले पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान जिले के विभिन्न संस्थाओं के प्राचार्य एवं प्रबंधक सहित वाहन कोषांग के संजय कुमार एवं सुभाष नायक उपस्थित थे।
प्रहरी संवाददाता/
184 total views, 2 views today