एस.पी.सक्सेना/बोकारो(Bokaro)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त राजेश सिंह के निर्देश पर चंद्रपुरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुदर्शन मुर्मू एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी रामा रविदास की अध्यक्षता में 27 अक्टूबर को बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रखंड स्तरीय सभी बीएलओ एवं अन्य को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक ने सभी बीएलओ को ईवीएम एवं वीवीपैट जागरूकता अभियान चलाने, अपने उम्मीदवार को जाने तथा मतदाताओं के लिए निर्देश सहायता पुस्तिका के माध्यम से भी प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही नोटा संबंधी जानकारी भी दी गई।
प्रखंड विकास पदाधिकारी मुर्मू ने सभी मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान में तेजी लाने को कहा। साथ ही विभिन्न मतदान केन्द्रो पर गतिविधियां चलाकर मतदाताओं को प्रेरित करने की बात कही। प्रशिक्षण के दौरान सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी रामा रविदास सहित, जिला स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक गुलाब प्रसाद सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे।
कार्यालय संवाददाता/
192 total views, 1 views today