एस.पी.सक्सेना/बोकारो(Bokaro)। बेरमो विधानसभा क्षेत्र से यूपीए समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह के समर्थन में 24 अक्टूबर को कोलेबीरा विधायक नयन विश्वाल कानगाडी एवं जगरनाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू ने जगह जगह सभा की। सभा के दौरान विधायकों ने कुमार जयमंगल के पक्ष में रहिवासियो से समर्थन की अपील की।
कोलेबीरा एवं जगरनाथपुर विधायकों ने पेटरवार प्रखंड के हद में मायापुर उपर टोला, नीचे टोला, श्यामलता, चांपी पंचायत के बेलडीह, पत्थर छिडवा, जमुनियां टोला,अम्बा टोला, बस्तीडीह, औरोडीह, चलकरी पंचायत के बान्सगोड़ा, हर्लाडीह का सघन दौरा किया तथा रहिवासियों से जयमंगल के पक्ष में भरपूर समर्थन की अपील की। मौके पर बेरमो विधानसभा कांग्रेस प्रभारी परवेज अख्तर, बिजय मंडल, गोपीन मुर्मू, दिलीप मुर्मू, जयराम वास्के, मनीष, लालजी टुडू, सीताराम मुर्मू, सेवालाल सोरेन, बाजुन मुर्मू, सुरेश सोरेन आदि उपस्थित थे।
प्रहरी संवाददाता/
321 total views, 1 views today