ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)(Bokaro)। बेरमो विधानसभा उपचुनाव निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार के द्वारा राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी के अभ्यार्थी पंकज प्रसाद को लेकर 23 अक्टूबर को नोटिस जारी किया।
एसडीओ द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि नामांकन तिथि से अबतक चुनाव प्रचार-प्रसार में किये गए व्यय की जांच स्वयं या अभ्यार्थी प्रसाद के अभिकर्ता द्वारा व्यय पंजी की जांच निर्धारित तिथि 22 अक्टूबर को नही करवाने को लेकर नोटिस जारी किया जा रहा है। उन्होंने नोटिस में कहा है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 के तहत नामांकन की तिथि से अब तक चुनाव प्रचार में किए गए व्यय पंजी की जांच उक्त तिथि को नहीं करवाई गई।
बेरमो विधानसभा उपचुनाव निर्वाची सह एसडीओ अनंत कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित तिथि को चुनाव व्यय लेखा पंजी जांच हेतु प्रस्तुत नहीं किए जाने के संबंध में अपना लिखित स्पष्टीकरण 24 अक्टूबर के पूर्वाहन 11 बजे तक प्रस्तुत होकर तथा व्यय लेखा जांच हेतु निर्धारित अगली तिथि 26 अक्टूबर को वाणिज्य कर उपायुक्त का कार्यालय तेनुघाट अंचल फुसरो में पूर्वाहन 10 बजे से 05 बजे तक उपस्थित होकर व्यय पंजी का सत्यापन करवाना सुनिश्चित करें।
एसडीओअनंत कुमार ने कहा कि अभ्यार्थी व्यय पंजी की जांच नही कराने की स्थिति में चुनाव प्रचार हेतु वाहन के लिए दी गई अनुमति वापस ले ली जाएगी। साथ हीं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1961 की धारा 77 तथा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 171-झ के अधीन सक्षम न्यायालय में शिकायत पत्र दर्ज की जाएगी।
कार्यालय संवाददाता/
276 total views, 1 views today