फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)(Bokaro)। बोकारो जिला के हद में उत्तर विस्थापित क्षेत्र पचोरा दामोदर नदी के समीप बीएसएल के द्वारा कराए जा रहे पंप हाउस निर्माण कार्य को विस्थापित रैयत जोहार पार्टी के बैनर तले 59वां दिन भी बंदी जारी रहा।
जानकारी देते हुए जोहार पार्टी अध्यक्ष मनोज कुमार महली ने 23 अक्टूबर को कहा कि सेल प्रबंधन से आए अधिकारियों ने कहा था कि लिखित वार्ता के लिए बुलाया जाएगा।लेकिन अबतक कोई लिखित पत्र नहीं मिला है। इससे विस्थापितो में आक्रोश व्याप्त है। सेल प्रबंधन के खिलाफ विस्थापत जोहार रैयत पार्टी चरणबद्ध आंदोलन जारी रखेंगे। मौके पर गोपाल महली, रामकिशन सिंह, भोला सिंह, अनिल सोरेन, कुणाल गोस्वामी, राजकुमार मंहली, पिंकी देवी, सुगिया देवी, कुंती देवी, राजू मांझी आदि मौजूद थे।
कार्यालय संवाददाता/
213 total views, 2 views today