विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)(Bokaro)। गोमियां प्रखंड के हद में चतरो चट्टी के कई पूजा पंडालों का दौरा गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने किया।
गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो नवरात्रि की षष्टि पूजा मां कात्यानी के अवतार का आशीर्वाद लेने के लिए 22 अक्टूबर को चतरो चट्टी के कई पूजा पंडालों का दौरा किया। साथ ही गोमियां में मां लक्ष्मी वासनालय एवं ज्वेलर्स का उद्घाटन स्वांग वन बी मार्केट में किया।
मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार केसरी, उपाध्यक्ष कुलेश्वर रविदास, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार केसरी सहित गोमियां में उद्घाटन के अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, आजसू केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, सांसद प्रतिनिधि विनोद पासवान, प्रखंड सचिव मिनहाज अंसारी सहित आजसू कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रहरी संवाददाता/
495 total views, 1 views today