विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में होसिर पंचायत के कई जगह पर प्रभारी मुखिया नंदू प्रजापति ने सफाई अभियान चलाया।
हिंदू आस्था का प्रतीक पर्व दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर नया टोला एवं आसपास के कई गांव में प्रभारी मुखिया नंदू प्रजापति के नेतृत्व में 22 अक्टूबर को सफाई अभियान चलाया गया। इस सफाई कार्यक्रम में समाज के लोगों ने भरपूर सहयोग किया। मौके पर खासकर युवा महिला सहित दर्जनों रहवासियों ने इस अभियान में सहयोग किया। सफाई अभियान के दौरान सड़कों में पड़े कचरे और झाड़ियों की सफाई की गई।
प्रभारी मुखिया ने लोगों को ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि साफ सफाई रखने से कई प्रकार की बीमारियां दूर होती है। इस कोरोना काल में रहिवासियो को सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
विशेष संवाददाता/
349 total views, 1 views today