मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मार्च 2018 तक महाराष्ट्र को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। जिसके तहत मंगलवार को फडणवीस ने कहा कि राज्य के 250 शहरों में से 200 शहर खुले में शौच मुक्त हो चुके हैं, जबकि इसी साल अक्टूबर तक राज्य के सभी शहर खुले में शौच से मुक्त हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा मार्च 2018 तक महाराष्ट्र को पूरी तरह से खुले में शौच मुक्त करने कर लिया जाएगा।
पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय और जल आपूर्ति व स्वच्छता विभाग, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) ने महाराष्ट्र में ‘स्वच्छता सम्मेलन’ और “दरवाजा बंद” अभियान का शुभारंभ अमिताभ बच्चन ने किया। यशवंतराव चव्हाण में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर के अलावा बबनराव लोणीकर, पंकजा मुंडे, गिरीष महाजन, परमेश्वरन अय्यर आदि उपस्थित थे।
अमिताभ बच्चन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वछ भारत अभियान जुड़ने के लिए कहा तो मुझे इस पर गर्व हुआ। इसके लिए मैं हमेशा उपलब्ध हूं। “दरवाजा बंद” अभियान और इसके शीर्षक पर खूब चर्चा हुई और लोगों ने जमकर इसकी तारीफ की।
390 total views, 1 views today