विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)(Bokaro)। बोकारो जिले के हद में गोमियां थाना परिसर में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी सहित सशस्त्र बल के जवान व् महिला पुलिस कर्मी शामिल थे।
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर गोमियां थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में 21 अक्टूबर को थाना के पदाधिकारी एवं जवानों ने झारखंड के वीर शहिद पुलिसकर्मियों को याद कर 2 मिनट का मौन रखा तथा शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मौके पर थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि देश की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की स्मृति 21 अक्टूबर को हर साल श्रद्धांजलि दी जाती है। पूरे देश में स्मरण दिवस के रूप में भारत में तैनात उनके परिवार के प्रति आभार प्रकट करने के दिवस के रूप में मनाया जाता है। थाना प्रभारी ने कहा की पुलिस हर परिस्थिति में देश और जनता के साथ है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण कोविड-19 काल में देखने को मिला। इस आपदा में सभी ने अपनी ड्यूटी को ईमानदारी के साथ निभाया और आगे भी देश व् समाज की सेवा करते रहेंगे।
कार्यालय संवाददाता/
306 total views, 1 views today