मुंबई। कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसते हुए उनके घर और दफ्तर पर छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार, स्लम एरिया के फंड में घोटाले और 100 करोड़ रुपये के ज्यादा रुपये जमा करने के आरोप में करीब 6 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है।
प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों के मुताबिक, सिद्दीकी और अन्य के खिलाफ बांद्रा के स्लम एरिया में वित्तीय अनीयमितता के लिए मनी लांड्रिंग एक्ट की रोकथाम (पीएमएलए) के अंतर्गत लोकल पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई थी। ईडी की टीम वित्तीय अनीयमितता के लिए प्रयोग हुए शैल कंपनियों की भी जांच कर रही है।
बता दें कि बांद्रा वेस्ट के विधायक बाबा सिद्दीकी हर साल रमजान में बड़ी इफ्तार पार्टी आयोजित करते हैं। जिसमे बड़ी तादाद में बॉलीवुड सेलेब्रिटी पहुंचते हैं। बाबा सिद्दीकी सितारों की आपसी मनमुटाव दूर भी करवाने के लिए मशहूर हैं। इतना ही नहीं बाबा सिद्दीकी सलमान और शाहरुख को इफ्तार पार्टी में बुलाकर गले भी मिलाया था।
330 total views, 1 views today