बेरमो विधानसभा के सभी बूथों के साथ मेडिकल टीम को टैग करना सुनिश्चित करें-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो(Bokaro)। बेरमो विधानसभा उपचुनाव को सफल संचालन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त राजेश सिंह ने 20 अक्टूबर को अपने कार्यालय कक्ष में सभी स्वस्थ्य केन्द्र के प्रभारियों एवं सभी निजी अस्पताल संचालको के प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। यह बैठक चुनाव के मद्देनजर बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
बैठक में उपायुक्त सिंह ने बेरमो उपचुनाव क्षेत्र अंतर्गत सभी स्वस्थ्य केन्द्र के प्रभारियों को निर्देश दिया कि बेरमो विधानसभा के सभी बूथों के साथ एक-एक मेडिकल टीम को टैग करना सुनिश्चित करेंगे। चुनाव कोविड-19 के दौरान हो रहा है इसलिए सभी स्वस्थ्य केन्द्र के प्रभारियों को इमरजेंसी प्लान तैयार कर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा को देखते हुए कोई भी कर्मी व डॉक्टर किसी भी परिस्थिति में मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। साथ ही कोविड-19 के तहत जारी एसओपी का पालन करेंगे। उपायुक्त राजेश सिंह ने सभी स्वस्थ्य केन्द्र के प्रभारियों को निर्देश दिया कि निजी अस्पताल के अंडरटेकिंग अस्पताल को चिन्हित कर सभी का मोबाइल नंबर अपने इमर्जेंसी प्लान में जोड़ेंगें। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को चिन्हित करने का भी निर्देश दिया। साथ ही उक्त क्षेत्र में कितने एंबुलेंस है उसकी सूची तैयार कर मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने आपातकाल प्लान तैयार करने के उपरांत दो बूथो पर मॉकड्रिल कराने का निर्देश सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक को दिया।
उपायुक्त सिंह ने सिविल सर्जन डॉ पाठक को निर्देश दिया कि चास एसडीओ शशिप्रकाश सिंह के साथ समन्वय बनाते हुए संयुक्त रूप से जिले के लिए कोविड-19 के एसओपी का पालन करते हुए मेडिकल टीम की रूप रेखा तैयार कर लें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनुश्चित करेंगे। साथ ही सभी जीवन रक्षक दवाएं, ड्रेसिंग किट आदि की व्यवस्था रखेंगें, ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटा जा सके। साथ हीं बेरमो विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष कराया जा सके। बैठक के दौरान अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक, जिला योजना पदाधिकारी दिवेश कुमार गौतम सहित अन्य उपस्थित थे।
कार्यालय संवाददाता/
182 total views, 2 views today