विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)(Bokaro)। गोमियां प्रखंड के हद में सियारी ओचोनाला के समीप बन रहे पीएम आवास पर असामाजिक तत्वों की नजर लगी है। यही कारण है कि यहां बन रहे पीएम आवास को बीते 17 अक्टूबर की रात्रि असामाजिक तत्त्वों ने ध्वस्त कर दिया।
स्वागं उत्तरी पंचायत में गुलगुलिया धौड़ा जिस का नया नाम गांधीग्राम दिया गया था। उन भूमिहीनों की बेहतर जीवनशैली जीने के लिए, सभी सुविधा से युक्त पीएम ग्रामीण आवास का निर्माण ओचोनाला के पास खाली पड़े सरकारी जमीन पर करवाया जा रहा है। ताकि अपने जीवन स्तर को वे ऊपर उठा सके। असामाजिक तत्वों ने बन रहे 4 घर की बाउंड्री को तोड़ दिया। उस जमीन पर असामाजिक तत्त्वों नजर बनी हुई है।
इस संबंध में गोमियां बीडीओ कपिल कुमार से पूछे जाने पर घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि पकड़े जाने पर जितना नुकसान वहां पर किया गया है उन्हीं से उसकी भरपाई करवाई जाएगी।
384 total views, 1 views today