ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)(Bokaro)। शारदीय नवरात्रि शुरू हो गई है। इसकी विधिवत शुरुआत 17 अक्टूबर को कलश स्थापना के साथ देवी के नौ दिनों तक चलने वाली आराधना से हो गयी। कोरोना महामारी को लेकर इस वर्ष नवरात्रि में अधिकतर लोग अपने घर पर कलश स्थापना कर नवरात्रि की पूजा कर रहे है। शहर में इस बार किसी भी थीम पर आधारित पूजा पंडाल का निर्माण नहीं किया जा रहा है। ऐसे में युवा वर्ग का दुर्गोत्सव को लेकर उत्साह कम नजर आ रहा है।
तेनुघाट में तीन जगहों में दुर्गा पूजा होता आ रहा है। इस बारे केंद्र एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए एवं कोरोना काल को देखते हुए कलश यात्रा नहीं निकाला गया। पंडित एवं पुरोहितों द्वारा पूजा अर्चना कर दामोदर नदी के पवित्र जल को तेनुु बोकारो नहर से कलश में जल भर कर मंडप में स्थापित कर विधि पूर्वक कलश स्थापना किया गया।
286 total views, 2 views today