भाजपा-जदयू को गद्दी से उतारने का मन बना ली है बिहार-दीपांकर

महागठबंधन समर्थित भाकपा(माले) वारिसनगर व कल्याणपुर विधानसभा के उम्मीदवार के समर्थन में नागरिक सम्मेलन

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)(Bihar)। सत्ता की भूखी भाजपा जिसने 2015 के भाजपा विरोधी स्पष्ट जनादेश को अपहरण करके 2017 में नीतीश कुमार के साथ बिहार की कुर्सी हथिया लिया था। इस बार भी उसकी मंशा कोरोना और लॉकडाउन के ज़रिए बिहार के जनादेश को चुरा लें। ज़मीन पर नीतीश कुमार की हठधर्मिता व कुशासन के खिलाफ जनता का दिख रहे गुस्सा व इरादा से भाजपा घबरा गई हैं। इसलिये जनता को राजद-वामपंथियों-कांग्रेस के महागठबंधन व खासकर महागठबंधन में भाकपा माले के उपस्थिति डरा रही हैं। उक्त बातें 18 अक्टूबर को भाकपा(माले) के राष्ट्रीय महासचिव दिपांकर भट्टाचार्य ने महागठबंधन समर्थित भाकपा(माले) उम्मीदवारों वारिसनगर से फूलबाबू सिंह व कल्याणपुर से रंजीत राम के समर्थन में मुक्तापुर में महागठबंधन के जरिये आयोजित नागरिक सम्मेलन में संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव युवाओं का, प्रवासी मजदूरों का, किसानों का व महिलाओं का नीतीश सरकार से बदला लेने का चुनाव बन गया हैं। इस चुनाव में तमाम समीकरण टूट रहें हैं। उन्होंने अपील किया कि समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर में भाकपा(माले) उम्मीदवार रंजीत राम व वारिसनगर से फूलबाबू सिंह के साथ महागठबंधन के लड़ रहे जिले के दसों उम्मीदवारों को पूरी ताकत से जीताकर विधानसभा में भेजें।
नागरिक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए महिला आंदोलन की चर्चित चेहरा व भाकपा(माले) की पोलित ब्यूरो सदस्य कविता कृष्णन ने कहा कि देश में मोदी-शाह की तानाशाही, विरोध के तमाम आवाज को देशद्रोही बताकर जेल में डाल रहीं है। उन्होंने कहा कि नौजवानों के ऊपर देशद्रोही का ठप्पा लगा कर जेल भजेने से उनकी आवाज नहीं रूकेंगी। आज नौजवान ये गुनगुनाने लगे हैं कि “अगर सच बोलना बगावत हैं तो समझो हम भी बागी हैं”। उन्होंने कहा कि बिहार को उत्तर प्रदेश बनाने की भाजपाई साजिश को नाकाम करना होगा। कन्वेंशन को भाकपा के जिला सचिव सुरेंद्र कुमार मुन्ना, माकपा के डॉ एस एम ए इमाम, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अबू तमीम, राजद के जिला उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र राय, राजद नेता जितेंद्र सिंह चंदेल, खेग्रामस के जिला सचिव जीवक्ष पासवान, कल्याणपुर(अजा) व वारिसनगर विधानसभा से महागठबंधन समर्थित माले उम्मीदवार रंजीत राम व फूलबाबू सिंह, भाकपा(माले) पोलित ब्यूरो सदस्य प्रभात कुमार चौधरी, माले के राज्य स्थायी समिति सदस्य बैद्यनाथ यादव, अभिषेक कुमार, वरिष्ठ नेता सुखलाल यादव, राज्य कमिटी सदस्य उमेश कुमार सिंह, ऐपवा जिला सचिव प्रमिला राय, माकपा के राघवेंद्र यादव, भोला राय, आइसा के सुनील कुमार, महावीर पोद्दार, नंदलाल ठाकुर, शिक्षाविद डॉ प्रभात कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अमित कुमार आदि ने भी नागरिक सम्मेलन को सम्बोधित किया। इससे पूर्व माले नेता अमित कुमार, दिनेश कुशवाहा, पूर्व मुखिया उपेंद्र राय के नेतृत्व में माले महासचिव कॉ दीपांकर की आगवानी मोटरसाइकिल जुलूस से किया गया। मौके पर शहीद कॉ उमेश महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण माले महासचिव ने किया।

 325 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *