एस.पी.सक्सेना/बोकारो(Bokaro)। सीसीएल मुख्यालय रांची के मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमित कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में महाप्रबंधक(सतर्कता) ए.के. सिंह ने 16 अक्टूबर को कथारा क्षेत्र के सभागार कक्ष में सतर्कता जागरूकता को लेकर बैठक किया। बैठक में क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी सहित सभी परियोजना अधिकारी एवम् विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
उक्त जानकारी कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के सहायक प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का थीम “सतर्क भारत – समृद्ध भारत” रखा गया है । उन्होंने कहा कि समाज में भ्रष्टाचार को तब और बढ़ावा मिलता है, जब लोग गलत कार्यों को देखकर निगाहें फेर लेते हैं और सामान्य भाव की तरह अपने काम में लग जाते हैं। हर व्यक्ति अपने आसपास हो रहे भ्रष्टाचार का विरोध शुरू कर दे तो बड़ा बदलाव खुद आ जाएगा। इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान सतर्कता सपथ, निबंध एवम् स्लोगन प्रतियोगिता के आयोजन की योजना है। क्षेत्र के सभी परियोजना एवं इकाई में जागरूकता के लिए अभियान चलाया जाएगा।
महाप्रबंधक(विजिलेंस) ने बताया कि सतर्कता सप्ताह के लिए सीसीएल कथारा क्षेत्र पिछले तीन सालों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता रहा है। आशा है कि आगे भी यह प्रदर्शन जारी रहेगा। कथारा महाप्रबंधक महेन्द्र कुमार पंजाबी ने महाप्रबंधक(विजिलेंस) को आश्वस्त कराया कि कथारा क्षेत्र पूर्व के प्रदर्शन से बेहतर प्रदर्शन करेगा। मौके पर इस वर्ष का नोडल ऑफिसर चंदन कुमार, सहायक प्रबंधक(सी एस आर) कथारा को बनाया गया है।
700 total views, 2 views today