एस.पी.सक्सेना/बोकारो(Bokaro)। चन्द्रपुरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुदर्शन मुर्मू एवं अंचल अधिकारी रामारवि दास की संयुक्त अध्यक्षता में बेरमो विधानसभा उपचुनाव हेतु प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों एवं निर्वाचन पर्यवेक्षकों के साथ 16 अक्टूबर को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया। बैठक चंद्रपुरा प्रखंड के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उक्त क्षेत्र में सेक्टर एवं बूथ वाइज मतदान केंद्र का विस्तार से जानकारी प्राप्त किया गया। साथ ही मतदान केंद्रों में उपलब्ध सुविधाएं जैसे- बिजली, पानी, रैम्प तथा बैठने हेतु फर्नीचर की विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। सेक्टर पदाधिकारी को मतदान केंद्रों में संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर का मोबाइल नंबर भी अद्यतन उपलब्ध कराया गया। उक्त बैठक में निर्वाचन पर्यवेक्षक के मोबाइल पर भी संपर्क स्थापित कर सहयोग प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत बूथों की संवेदनशीलता एवं आदर्श मतदान केंद्रों के बारे में एवं अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। ज्ञात हो कि चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत कुल मतदान केंद्र की संख्या 85 है। जिसमें अति संवेदनशील मतदान केंद्र की संख्या 22, संवेदनशील मतदान केंद्र की संख्या 45 एवं सामान्य मतदान केंद्र की संख्या 18 है। बैठक में बीडीओ,सीओ के आलावा दुग्दा थाना प्रभारी अजित मोहन स्वासी, थाना प्रभारी झरिया ओपी, सेक्टर ऑफिसर घोष महतो, रत्नेश्वर दास मुकुट, सरोज महतो, अंजुमन अंसारी, राजेंद्र सिंह, चंदन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
343 total views, 2 views today