ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)(Bokaro)। बेरमो विधानसभा सीट के लिये नामांकन के सातवें एवं अंतिम दिन 16 अक्टूबर को निर्दलीय प्रत्याशी अजय रंजन, सुनीता टूडू, एवं समीर कुमार दास, मार्क्सवादी समन्वय समिति के शंकर घासी, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के बैजनाथ गोराई तथा आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के रंजीत बावरी ने अपना नामांकन पर्चा भरा।
इस प्रकार 16 अक्टूबर को छह प्रत्याशी के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कुल मिला कर सभी 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। उक्त बातों की जानकारी बेरमो निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ने दी। नामांकन पत्र की बिक्री में आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के रंजीत बावरी ने अपना नामांकन पत्र खरीदा। इस तरह से नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में सभी 17 प्रत्याशियों के नाम इस प्रकार भाजपा के योगेश्वर महतो, कांग्रेस के कुमार जयमंगल, बसपा के लालचंद महतो, राष्ट्रीय जनसंघ स्वराज पार्टी के पंकज प्रसाद, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैजनाथ महतो, रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (अंबेडकर) के कालेश्वर रविदास, मार्क्सवादी समन्वय समिति के शंकर घासी, राइट टू रिकॉल पार्टी के सुजीत कुमार वर्णवाल, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) बैजनाथ गोराई, आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के रंजीत बावरी, निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश चंद्र महतो, समीर कुमार दास, द्वारिका प्रसाद लाला, दिनेश कुमार, अजय रंजन, खिरोधर किस्कु, सुनीता टूडू शामिल है। इस तरह से सभी 17 प्रत्याशी जिन्होंने नामांकन पत्र खरीदा था, उन्होंने अपना नामांकन पत्र बेरमो निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अंनत कुमार के समक्ष दाखिल किया। इस अवसर पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बेरमो सीओ मनोज कुमार एवं बीडीओ रोशन कुमार, कार्यपालक दण्डाधिकारी छवि बाला बारला, गोमियां सीओ ओम प्रकाश मंडल, गोमियां इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, तेनुघाट थाना प्रभारी बिजय प्रसाद सिंह, अनुमंडल कार्यालय के नाजिर नेयाज अहमद सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।
350 total views, 2 views today