विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)(Bokaro)। गोमियां प्रखंड के हद में चतरो चट्टी थाना क्षेत्र में मुर्गी चोरी के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सलाखों के पीछे भेजे गये आरोपियों में हुरूलुगं रहिवासी अजीत कुमार महतो, सुरेंद्र महतो, जरिया के तुलेश्वर महतो तथा गोविंदपुर पंचायत रहिवासी पवन सिंह शामिल है।
जानकारी के अनुसार बीते दिनों चतरो चट्टी गांव के तिरहोतिया पंचायत में महेंद्र प्रताप के मुर्गी फॉर्म से मुर्गी चोरी हो गयी। मुर्गी फॉर्म मलिक द्वारा इसकी लिखित तहरीर पुलिस को दिया गया। पुलिस ने हुरूलुगं रहिवासी अजीत कुमार महतो, सुरेंद्र महतो, जरिया के तुलेश्वर महतो तथा गोविंदपुर पंचायत रहिवासी पवन सिंह को चतरो चट्टी थाना प्रभारी अनिल उरांव ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दोपहिया वाहन टी वी एस ( जेएच02बी/3619 ) के साथ हिरासत में लेकर कांड संख्या 39 /2020 के तहत मामला दर्ज कर तेनुघाट जेल भेज दिया।
उक्त फार्म हाउस के मालिक महेंद्र प्रताप ने पुलिस को दिए लिखित तहरीर में कहा है कि हम सभी परिवार के सदस्य खाना खा कर आराम कर रहे थे। पोल्ट्रीफार्म की ओर जाने वाली रास्ते पर अनजानी आवाज आई तो आनन-फानन में खिड़की से झांक कर देखा तो चार व्यक्ति फार्म हाउस की ओर जा रहे थे। फार्म हाउस में लगी जाली को तोड़कर मुर्गी निकाल रहे थे। चोरों की पहचान कर सुबह नदी के समीप देखा गया। रहिवासियों ने पकड़ कर प्रशासन के हवाले कर दिया।
स्थानीय रहवासियों के अनुसार एक सप्ताह पूर्व गोपाल चौरसिया के होटल में चोरी की घटना हुई। संभवतः वही चोर पंचायत के कई जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। वारदात के संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि भुक्तभोगी महेंद्र प्रताप ने लिखित आवेदन दिया। इसका संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई कर चार आरोपियों को पकड़ कर जेल भेजा गया।
342 total views, 2 views today