एस.पी.सक्सेना/बोकारो(Bokaro)। चुनाव में पोस्टल बैलेट के प्रयोग को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बेरमो विधानसभा उपचुनाव के सफल संचालन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह ने 15 अक्टूबर को बैठक आयोजित किया। उन्होंने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में पोस्ट मास्टर , अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं राज्यकर आयुक्त के साथ बैठक किया। यह बैठक चुनाव हेतु बहुत ही महत्वपूर्ण थी।
बैठक में उपायुक्त सिंह ने प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर को निर्देश दिया कि सर्विस वोटर से संबंधित पोस्टल बैलट की सभी डाक को प्रत्येक दिन 3 बजे विशेष दूत के माध्यम से पोस्टल बैलट कोषांग में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई सर्विस वोटर डाक बिना डाक टिकट के डाकघर में आता है तो उसे भी पोस्टल बैलट कोषांग में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। उक्त डाक टिकट का भुगतान सरकार के द्वारा किया जाएगा।
उपायुक्त सिंह ने अग्रणी बैंक प्रबंधक दिनेश्वर राणा को बैठक में निर्देश दिया कि बेरमो विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी बैंकों को निर्देशित किया जाय कि अगर कोई व्यक्ति एकमुश्त एक लाख रुपये से अधिक की निकासी करता हैं तो उस व्यक्ति का नाम, पता सहित खर्च करने के कारणों को बताते हुए जिला प्रशासन को इसकी सूची उपलब्ध कराएंगे। साथ ही संदिग्ध लेन देन वाले खातों की जानकारी देने का उन्होंने निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त राजेश सिंह ने वाणिज्यकर उपायुक्त के प्रतिनिधियों को कहा कि एसएसटी टीम द्वारा किसी भी चेक पोस्ट पर 10 लाख रुपये से अधिक की राशि पकड़ी जाती है, तो इसकी सूचना तत्काल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को करें। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पता लगाएगा की उक्त राशि कहाँ से आया है और इसे कहां खर्च किया जाना है। उक्त मामले के लिए राज्य स्तर पर आयकर आयुक्त मनीष कुमार झा को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। बैठक में उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद, अपर समाहर्त्ता विजय कुमार गुप्ता, जिला योजना पदाधिकारी दिवेश गौतम सहित अन्य उपस्थित थे।
223 total views, 2 views today