एस.पी.सक्सेना/बोकारो(Bokaro)। बेरमो विधानसभा उप चुनाव को लेकर 14 अक्टूबर को जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त राजेश सिंह द्वारा मीडिया, एमसीएमसी एवं स्वीप कोषांग का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि मीडिया, एमसीएमसी एवं स्वीप कोषांग के सभी तीनों सेल के सभी प्रतिनियुक्त कर्मी अपने-अपने कार्य स्थल पर उपस्थित थे। सभी अपने-अपने दायित्व का निर्वहण कर रहे थे। उक्त जानकारी डीपीआरओ कर्मी आशुतोष कुमार ने दी।
डीपीआरओ कर्मी ने बताया कि मौके पर उपायुक्त सिंह ने कहा कि एमसीएमसी कोषांग में और बेहतर कार्य के लिये बोकारो साइबर सेल के साथ जोड़कर कार्य किया जाय ताकि सोशल मीडिया के पेड न्यूज पर पैनी नजर रखी जा सके। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ सुझाव भी दिया। निरीक्षण के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती सहित टीम पीआरडी के सभी सदस्य उपस्थित थे।
268 total views, 1 views today