विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)(Bokaro)। गोमियां प्रखंड के हद में क्षेत्र के सभी एटीएम में पैसा नहीं रहने के कारण रहिवासी परेशान हैं। ऐसे में क्षेत्र में अब चर्चा आम होने लगा है कि महज दिखावा बनकर रह गया है गोमियां क्षेत्र का सभी एटीएम।
बताया जाता है कि एटीएम में पैसा नही रहने के कारण आम रहिवासी, सीसीएल कर्मी एवं व्यवसायी वर्ग सहित तमाम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडे ने कहा कि गोमियां में लगभग आधा दर्जन एटीएम खुले हैं, लेकिन सभी एटीएम महज दिखावे की वस्तु बन कर रह गई है। स्थानीय रहिवासी योगेश प्रसाद, मृत्युंजय प्रसाद एवं अंजनी त्रिपाठी ने बताया कि जरूरतमंद पैसे की निकासी के लिए लगातार एटीएम का चक्कर लगा रहे हैं। कई बार चक्कर लगाने के बाद भी लोग खाली हाथ निराश होकर वापस लौट रहे हैं।
त्रिपाठी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि दुर्गा पूजा के समय इस तरह के हालात होने से रहीवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। संबंधित बैंक और संबंधित विभाग जल्द से जल्द एटीएम से पैसे निकासी को सुनिश्चित करें, ताकि रहवासियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
380 total views, 3 views today