ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)(Bokaro)। बेरमो विधानसभा उप चुनाव को लेकर 12 अक्टूबर को निर्वाची पदाधिकारी बेरमो विधानसभा सह अनुमण्डल पदाधिकारी बेरमो, तेनुघाट कार्यालय से तीन नाम निर्देशन पत्र की बिक्री हुई। जिसमें योगेश्वर महतो बंधगोड़ा साइड, चास निवासी है जो भाजपा पार्टी के नाम से लिया है। बैधनाथ महतो जरीडीह थाना के हद में बाराडीह निवासी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नाम से लिया है तथा निर्दलीय प्रत्याशी के लिए खिरोधर किस्कु पेटरवार थाना के हद में मायापुर रहिवासी ने नामांकन पत्र लिया है।
उक्त सभी अभ्यर्थी एक सेट में नामंकन पत्र खरीदा है। उक्त बातों की जानकारी बेरमो निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने दी। इस अवसर पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बेरमो सीओ मनोज कुमार एवं बीडीओ रोशन कुमार, कार्यपालक दण्डाधिकारी छवि बाला बारला, गोमिया इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, तेनुघाट ओपी प्रभारी विजय प्रसाद सिंह सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।
नामांकन पत्र की बिक्री के समय अनुमंडल कार्यालय के नाजिर नेयाज अमहद भी मौजूद थे। इस तरह तीन दिन में कुल ग्यारह नामांकन पत्र की बिक्री हुई है। जबकि तीन दिन में एक भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो का नामांकन पत्र उनके समर्थक प्रदीप मधु ने जबकि दोनों प्रत्याशी खुद अपना नामांकन पत्र लिया।
238 total views, 2 views today