भाकपा माले ने प्रशासन से की हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी की मांग
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)।(Bihar) 9 अक्टूबर की शाम अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के सोंगर निवासी जितेंद्र गिरि की हत्या कर दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची ताजपुर पुलिस ग्रामीणों का कोपभाजन बनना पड़ा। पुलिस काफी मशक्कत के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। (Bihar)
अपराधियों के गोली के शिकार सीएसपी संचालक मृतक जीतेंद्र गिरी के गांव ताजपुर थाना के हद में सोंगर जाकर उनके परिजनों से मिलकर भाकपा माले की टीम के सदस्य प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, खेग्रामस के प्रभात रंजन गुप्ता आदि ने 10 अक्टूबर को घटना की निंदा करते हुए परिजनों को सांत्वना देकर प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
इस संबंध में भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतक के दरवाजे पर पहुंचे ग्रामीण, संबंधी एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। गत 9 अक्टूबर की रात्री लगभग एक बजे तक एनएच- 28 जाम के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। आज 10 अक्टूबर को पोस्टमार्टम के बाद शव समस्तीपुर से सोंगर आते ही वातावरण आक्रोश एवं क्रंदन से भर गया। माले नेता सिंह ने कहा कि मृतक की माँ अहिल्या देवी, पत्नी सुनीता देवी आदि का रो-रोकर बुरा हाल है। अपने लाल के खोने के गम में माँ बार-बार बेहोश हो रही थी।
इस जघन्य हत्याकांड से पुलिस के खिलाफ फैले आक्रोश के बीच मृतक के घर सोंगर के वार्ड नंबर-5 के गाछबन्नी में जीतेंद्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पिता मुकेश गिरी ने मुखाग्नि दी। मौके पर कई दलिए नेतागण के अलावा गणमान्य रहिवासी मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में हत्यारे की तत्काल गिरफ्तारी कर पीड़ित के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग करते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा तथा एक सदस्य को नियोजन देने की मांग की है।
224 total views, 2 views today