विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)(Bokaro)। गोमियां प्रखंड के हद में होसिर पश्चिमी पंचायत भवन में जल जीवन मिशन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता गोमियां बीडीओ कपिल कुमार ने किया।
इस अवसर पर बीडीओ ने उपस्थित रहिवासियों को बताया कि जल जीवन मिशन का मुख्य उद्देश्य जल को संचयन करना है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में जल का बहुत ही महत्व है। जल के बिना जीवन अधूरा है। प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन 55 लीटर पानी की आवश्यकता होती है। लोगों के लिए पानी की आपूर्ति भूजल नदी या झीलो से होता है, जो विशेष क्षेत्र में पानी की उपलब्धता पर निर्भर करता है। घरेलू क्षेत्र में भू-जल का जरूरत 55% तक है। भू-जल को प्राप्त करने के लिए इसका संचयन भी जरूरी है। जल जीवन मिशन को सफल बनाने के लिए पानी के स्रोतों को स्थिर बनाने की जरूरत है। अपशिष्ट जल प्रबंधन, जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन और वाटर शेड प्रबंधन स्रोत स्थिरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इन उपायों से ही पानी की आपूर्ति सुनिश्चित होती है। संध्या चौपाल में गोमियां बीडीओ के नेतृत्व में जल जीवन मिशन की जागरूकता को लेकर कैंडल मार्च भी निकाला गया। मौके पर स्थानीय प्रभारी मुखिया नंदू प्रजापति,आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जलसहिया आदि मौजूद थे।
456 total views, 2 views today