सन्तोष कुमार झा/मुजफ्फरपुर(बिहार)(Bihar)। नवरूणा कांड में अब कार्रवाई के लिए सीबीआई का काउंट डाउन शुरू हाे चुका है। दाे महीने के अंदर कार्रवाई पूरी करके सीबीआई मामले में फाइनल रिपाेर्ट काेर्ट में देगी। इसके लिए सीबीआई की ओर से सुप्रीम काेर्ट में अर्जी डाली गई है। शपथ पत्र के साथ दी गई अर्जी में सीबीआई ने फिर दाे महीने समय विस्तार का आग्रह किया है। सीबीआई ने 11वीं बार समय विस्तार के लिए हाईकाेर्ट में अर्जी दी है। पिछली बार तीन माह का समय विस्तार मिला था, जो सितंबर माह में पूरा हाे चुका है। सीबीआई की अर्जी पर अागे की तिथि पर सुनवाई हाेनी है। अगले सप्ताह सुनवाई हाेने की संभावना है। इधर, नवरूणा के पिता अतुल्य चक्रवर्ती ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार की जान को खतरा बढ़ गया है। सुप्रीम काेर्ट ने प्रशासन काे पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया था, जाे अब तक प्राप्त नहीं है।
अर्जी में सीबीआई ने 14 पारा में अपनी बातें और कांड में हुई कार्रवाई की जानकारी काेर्ट काे दी है। अंत में सीबीआई ने कहा है कि मामले की जांच पूरी हो चुकी है। अब तक एकत्र किए गए तमाम सबूतों को अंतिम रूप देने के लिए विश्लेषण किया जा रहा है। इस मामले में उपलब्ध सबूतों की जांच के बाद अंतिम रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत की जाएगी। इससे पहले सीबीआई काेर्ट में बता चुकी है कि मामले में हाईप्रोफाइल लाेगाें का जुड़ाव हाेने के कारण छानबीन में समय लग रहा है। कई लाेगाें का नार्काे टेस्ट व ब्रेन मैपिंग भी कराने की संभावनाओं की जानकारी सीबीआई काेर्ट काे दे चुकी है।
ज्ञात हो कि 18/19 सितंबर 2012 की रात जवाहरलाल राेड स्थित घर से अतुल्य चक्रवर्ती की 14 वर्षीय पुत्री नवरूणा का साेते हुए में अपहरण कर लिया गया था। 12 जनवरी 2013 काे सीआईडी काे केस साैंपा गया लेकिन कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में 14 फरवरी 2014 काे केस सीबीआई के अधीन भेज दिया गया। 18 फरवरी 2014 काे पहली बार सीबीआई टीम मुजफ्फरपुर आई। 14 दिसंबर 2019 काे अंतिम बार सीबीआई टीम नवरूणा के पिता से मिली। उनसे कांड में किसी तरह की नहीं हुई पूछताछ, केवल पूछा गार्ड है या नहीं।
350 total views, 2 views today