एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह की अध्यक्षता में 6 अक्टूबर (October) को उपायुक्त कार्यालय कक्ष में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित फरियादीयों ने उपायुक्त से अपनी समस्याओं के निदान की फरियाद की।
जनता मिलन कार्यक्रम के तहत जिला उपायुक्त राजेश सिंह ने दूरदराज से आये फरियादियो की बात सुनी। यहां लगभग 30 फरियादी ने अपनी-अपनी समस्या रखी। उपायुक्त ने बारी-बारी से सभी की समस्या सुने तथा सभी मामलों का निष्पादन त्वरित गति से किया। यहाँ पहुँचे लोगो की अधिकांश मामले राशनकार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन सहित पंचायतो से जुड़े थे।
उपायुक्त सिंह ने जनता दरबार के बाद बताया कि त्वरित कार्यवाई के लिए एक मेकनिजम तैयार रखी है, जिसमे कई वरीय पदाधिकारी शामिल है। हमारी कोशिश होती है कि हम त्वरित कार्यवाई कर जनता दरबार मे पहुँचे लोगो की समस्या का समाधान कर सके। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि ज़मीन से जुड़े मामलें में कुछ दिक्कते आती है, जो मामले अदालत में लंबित है। इसपर उन्होंने निचले स्तर के अधिकारियो को संवेदनशील होने की बात कही। अगर संवेदनशीलता बरती जाए तो स्वतः अधिकांश मामले का निष्पादन प्रखंड स्तर पर हो जाता, जिससे ग्रमीणों को अपनी समस्या को लेकर इतनी दूर आने की ज़रूरत नही पड़ेगी। उनकी परेशानी के साथ साथ पैसोँ की भी बचत होती। जनता मिलन के दौरान एक मामले जो पूजा कुमारी गांव भाटडीह बस्ती धनबाद की रहने वाली का मामला उपायुक्त के समक्ष आया। उपायुक्त ने पूर्ण सहयोग करने को कहा। जनता मिलन के दौरान सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रविशंकर मिश्रा, परियोजना पदाधिकारी रूपेश कुमार तिवारी सहित टीम पीआरडी के अरविंद कुमार, आशुतोष कुमार आदि उपस्थित थे।
224 total views, 2 views today