प्रहरी संवाददाता/मुजफ्फरपुर(बिहार)। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए आयोग ने सख्ती बढ़ा रखी है। वाहनों की जांच कड़ाई से की जा रही है। इसका असर आए दिन बरामद हो रही शराब व नकदी के रूप में सामने है। दरभंगा के हनुमाननगर प्रखंड स्थित बिशनपुर थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान 6 अक्टूबर (October) को समस्तीपुर की ओर से आ रही एक स्कार्पियो से एक करोड़ रुपये बरामद किया गया है।
भारी रकम राशि बरामद होने के बाद पुलिस की टीम जांच करने में जुट गई है। वाहन चालक समेत वाहन सवार लोगों से पूछताछ कर इसके मालिक के बारे में जानकारी ली जा रही है। पुलिस यह पता करना चाह रही है कि ये रुपये कहां ले जाए जा रहे थे। इतनी बड़ी राशि किसको देना था? विदित हो कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव में धनबल के कम से कम प्रयोग के लिए इन दिनों पुलिस की जांच बढ़ा दी गई है।
341 total views, 1 views today