एस.पी.सक्सेना/बोकारो(Bokaro)। बोकारो उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश सिंह अध्यक्षता में 6 अक्टूबर को समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में बेरमो विधानसभा उप चुनाव को लेकर मतदान कार्यो को कराने वाले टीम को एफएसटी एवं सी-वीजील का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पदाधिकारियो को दिया गया।
बैठक के दौरान उप व आयुक्त जयकिशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, जिला योजना पदाधिकारी देवेश कुमार गौतम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, प्रशिक्षु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती सहित अन्य उपस्थित थे। जानकारी डीपीआरओ कर्मी आशुतोष कुमार ने दी।
232 total views, 2 views today