उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सुरक्षा व्यवस्था से संबधित आवश्यक निर्देश
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त राजेश सिंह ने 5 अक्टूबर को बीएसएल उच्च विद्यालय सेक्टर-1/B स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाऊस का निरीक्षण किया। निरीक्षण बेरमो उपचुनाव हेतु मतदान एवं मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए बीयू एवं सीयू को निकाला गया है ताकि मतदान पूर्व मतदानकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा सके। साथ ही उन्होंने वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था संबंधी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आवश्यक है कि सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाना चाहिए। साथ ही वेयर हाउस गेट पर लगाए गए सील की जांच की।
निरीक्षण के दौरान जिला उपायुक्त सिंह ने उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन से वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था, फायर एक्सटिंगशर, सीसीटीवी आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी मापदंडों का पूर्ण रूप से अनुपालन किया जाना आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, निर्वाचन कार्यालय के कर्मियों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
275 total views, 2 views today