ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर 5 अक्टूबर (October) को एसडीओ अनंत कुमार और एसडीपीओ सतीशचंद्र झा ने तेनुघाट अतिथि गृह मे बैठक कर कई दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कोरोना को लेकर सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को सोशल डिस्टेंस, मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग जरूर करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के आम सभा में 6 फीट की दूरी बनाये रखना है।
अधिकारी द्वय ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी अथवा समर्थक मतदाताओं से घर-घर जाकर संपर्क अभियान के लिए 5 से अधिक कार्यकर्ता एक साथ नहीं जाएंगे। सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक ही ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग किया जाएगा। बेरमो विधानसभा में 144 धारा लागू है। आयोजकों को जुलूस का आयोजन के लिए यातायात का ध्यान रखना है। मतदान शान्तिपूर्वक ढंग से कराने के लिए चुनाव के 48 घंटे पूर्व से शराब बिक्री पर पाबंदी रहेगी।
अधिकारीयों के अनुसार बेरमो विधानसभा क्षेत्र में 356 बूथ पूर्व से था। कोरोना वायरस बीमारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए और नये 116 बूथ बनाए गए है। मौके में कार्यपालक दंडाधिकारी छवि बारला के अलावा चंद्रपुरा, बेरमो, जरीडीह, पेटरवार के बीडीओ, चंद्रपुरा, बेरमो, जरीडीह, पेटरवार के सीओ एवं बेरमो, जरीडीह, पेटरवार, गांधीनगर, बीटीपीएस, ओपी तेनुघाट के प्रभारी व गोमिया, बेरमो, जरीडीह के पुलिस निरीक्षक, झामुमो के प्रवक्ता मुकेश कुमार, कांग्रेस के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, राजेश कुमार सिन्हा, वेंकट हरि विश्वनाथन, अनिल स्वर्णकार आदि उपस्थित थे ।
281 total views, 2 views today