प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट(बोकारो)(Bokaro)। गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर तेनुघाट जेल में जेल अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का ऑनलाइन आयोजन किया गया। क्योंकि बंदियों के द्वारा तेनुघाट जेल में से एक भी आवेदन नहीं आया था, इसलिए जेल अदालत से किसी मामलों की सुनवाई नहीं हुई।
तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार साहू ने कानूनी जागरूकता शिविर में बंदियों को मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, दहेज प्रथा सहित कानून की कई जानकारियां दी। दण्डाधिकारी साहू ने बंदियों से कोविड-19 के बारे में पूछताछ की। उनसे जानकारी ली की जेल में साफ सफाई किया जाता है या नहीं। साथ ही समय समय पर उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध की जाती है या नहीं इसकी जानकारी ली। इस पर बंदियों ने बताया कि जेल में उन्हें सभी तरह की सुविधाएं मिलती है। हमेशा साफ सफाई का ध्यान रखा जाता है। नियमित डॉक्टर भी जेल में आते हैं और बंदियों की जांच की जाती है। इस मौके पर जेल अधीक्षक छवि बाला बारला, जेलर अरुण कुमार शर्मा, अधिवक्ता अवध किशोर सिंह भी मौजूद थे। उक्त बातों की जानकारी तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम सह अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव संजीत कुमार चंद्र ने दी।
268 total views, 1 views today