विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)(Bokaro)। गोमियां प्रखंड के हद में स्वागं उत्तरी पंचायत में 2 अक्टूबर को विधायक डॉ० लंबोदर महतो ने डीप बोरिंग एवं फुटबॉल मैच का उद्घाटन किया।
जानकारी के अनुसार स्वागं उत्तरी पंचायत स्थित पुराना माइनस के सैकड़ो रहिवासियों को आयेदिन जल संकट का सामना करना पड़ रहा था। उन्हें पानी के लिए दूर तक भटकना पड़ता था। पूर्व मुखिया विनोद विश्वकर्मा की पहल पर वहां के रहिवासियों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए विधायक डॉक्टर महतो ने 2 अक्टूबर को डीप बोरिंग का उद्घाटन अपने निजी मद से किया। साथ ही विधायक ने भारतीय स्पोर्टिंग क्लब स्वागं द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच का उद्घाटन किया। यह मैच पुराने खिलाड़ी जो अब हमारे बीच में नहीं रहे और खेल के क्षेत्र में उनका जो योगदान रहा, उन्हीं की याद में हर साल करवाया जाता रहा है। विधायक ने इस अवसर पर कहा कि खेल और खिलाड़ियों के लिए यह सच्ची श्रद्धांजलि है। साथ ही इस तरह के आयोजन से नवयुवकों में खेल के प्रति रुचि भी बढ़ेगी।
मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, पूर्व मुखिया विनोद विश्वकर्मा, आयोजक एवं खेल रेफरी किशोर बर्मन सहित दर्जनों विधायक समर्थक उपस्थित थे।
353 total views, 1 views today