जेडीयू मुख्यालय के बाहर लगे होर्डिंग- ‘तरक्की दिखती है, नीतीश सबके हैं’

सन्तोष कुमार झा/मुजफ्फरपुर(बिहार)(Bihar)। बिहार में विधानसभा का चुनावी बिगुल बज चुका है। इस बीच सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रही हैं। इसे लेकर जनता दल यूनाइटेड द्वारा बिहार की राजधानी पटना में जेडीयू मुख्यालय में नए होर्डिंग लगाए गए हैं। इन होर्डिंगों पर लिखा है, ‘नीतीश सबके हैं’, ‘तरक्की दिखती है’।
दूसरी ओर बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 1 अक्टूबर से जहां नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य के दोनों बड़े गठबंधनों के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे का मामला अबतक नहीं सुलझ सका है। इसे लेकर एक अक्टूबर को भी एनडीए और महागठबंधन में बैठकों का दौर चलता रहा। इधर लोजपा के रुख को लेकर जहां एनडीए में जिच कायम है। उधर, महागठबंधन में भी राजद-कांग्रेस के बीच अंतिम रूप से कुछ तय नहीं हो पाया है।
*एनडीए में बैठकों का दौर जारी, पर नहीं निकला नतीजा*
एनडीए में सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान नहीं हो सका। जदयू, भाजपा व लोजपा, तीनों दलों के भीतर बैठकें चलती रहीं। उम्मीद की जा रही थी कि इस गठबंधन के दोनों प्रमुख दल जदयू और भाजपा के शीर्ष नेताओं की संयुक्त बैठक होगी और सीटों का बंटवारा नतीजा पा सकेगा। यह भी कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार भाजपा प्रभारी भूपेन्द्र यादव और चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस की मुलाकात होगी पर देर शाम तक ऐसा नहीं हुआ। वहीं, दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के साथ लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान की जरूर मुलाकात हुई। अंदरखाने में इन नेताओं की जो भी बातचीत हुई धरातल पर इसका कोई परिणाम सामने नहीं आ सका।

 255 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *